मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों के लिए सुनहरा मौका !
आज के महंगाई के दौर में आँख में एक मामूली समस्या भी हमारे घर का बजट गड़बड़ा देती है. ऐसे में आँखों में मोतियाबिंद (Eye Cataracts) जैसी समस्या होने पर तो 10-25 हजार रूपये का खर्च हो जाता है. इस लिए
नेत्र समस्या का सर्वोत्तम ईलाज काफी सस्ते कीमत पर देने के लिए 'नेत्र सुरक्षा केन्द्र' की स्थापना भागलपुर में की गई है.
इसके साथ ही नेत्र सुरक्षा केन्द्र में उपलब्द्ध सेवाएँ :-
- मशीन द्वारा विदेशी लेंस के साथ मोतियाबिंद का ऑपरेशन.
- मोतियाबिंद का ऑपरेशन फेको सर्जरी द्वारा.
- रेटिना विभाग.
- कार्निया विभाग
- जल बिंदु विभाग (काला मोतियाबिंद)
- बच्चों के विभाग
- पैथोलॉजी सेवा
- कम (न्यून) दृष्टि विभाग
- कृत्रिम नेत्र विभाग
- अंशु नली (DCR) (DCT)
- ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जांच
- अन्य मेजर, माइनर, ऑपरेशन एवं उपचार के सेवाएँ.
हमारी विशेषताएं :-
- लगातार विगत कई वर्षों से सफलतापूर्वक आपकी सेवा में नेत्र सुरक्षा केंद्र.
- नेत्र सुरक्षा केंद्र के संचालक श्री पप्पू कुमार शर्मा एवं उनके अनुभवी सहयोगी टीम के द्वारा अस्पताल की सारी समस्या से मुक्ति एवं आसानी से ट्रिप में गए सारे मरीजों का एक साथ कार्य.
- अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों के द्वारा अलग से सलाह परामर्श की सुविधा.
- नेत्र सुरक्षा केंद्र के संचालक श्री पप्पू कुमार शर्मा की देख रेख में अब तक हजारों से ज्यादा मोतियाबिंद से ग्रसित रोगियों का सफल ऑपरेशन करवाने का अनुभव.
- नेत्र सुरक्षा केंद्र द्वारा अस्पताल में शुद्ध व शाकाहारी भोजन व ठहराने की व्यवस्था.
- नेत्र सुरक्षा केंद्र के द्वारा सभी रोगियों को विशेष देखभाल व सम्मान करना एवं बुजुर्ग रोगियों पर विशेष ध्यान देना.
- आँखों की जांच की सुविधा व सभी प्रकार के चश्में बनवाने की व्यवस्था.
![]() |
नेत्र रोगियों को अच्छी सेवा देने के लिए मान्यता प्राप्त संस्था के संचालक Mr. Pappu Sharma |