आँखों की निःशुल्क जांच एवं पॉवर वाले चश्में बनाने की सुविधा.

Free Free Free..
Completely Free Test Of Eyes in Bhagalpur
गणेशा ऑप्टिकल्स - यहाँ निःशुल्क आँखों की जांच की सुविधा है. यहाँ सभी प्रकार के धुप चश्में, काला चश्मा व पॉवर वाले चश्में बनाए जाते हैं. 
 






आँखों के किसी भी प्रकार के बीमारी के ईलाज और ऑपरेशन के लिए सम्पर्क करें. 








मोतियाबिंद क्या है? 
जब आँख के लेंस की पारदर्शिता हल्की या समाप्त होने लगती है, धुंधला दिखने लगता है, तब उसे मोतियाबिंद कहते हैं. इस रोग में आँखों की काली पुतलियों में सफ़ेद मोती जैसा बिंदु उत्पन्न होता है. जिससे व्यक्ति की आँखों की देखने की क्षमता कम हो जाती है. ज्यादातर यह रोग 40 वर्ष की आयु के बाद होता है. मोतियाबिंद बढ़ते उम्र, मधुमेह, विटामिन व प्रोटीन की कमी, संक्रमण, सूजन, जन्मजात या किसी चोट की वजह से भी हो सकता है.