नेत्र सुरक्षा केन्द्र का एक ही सपना, अंधापन मुक्त राष्ट्र हो अपना.
यहाँ आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए आँखों का मुफ्त में ईलाज और ऑपरेशन किया जाता है.
नेत्र रोगियों को अच्छी सेवा देने पर सगरमाथा चौधरी आँखा अस्पताल लहान नेपाल के 37वां वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य पर नेत्र सुरक्षा केंद्र के संचालक श्री पप्पू शर्मा को मिला प्रशस्ति पत्र.
नेत्र दान करें और कराएं, मृत्यु के बाद भी आपकी आँखें दो लोगों को जिन्दगी रोशन कर सकती है। नेत्रदान को अपने परिवार की परम्परा बनायें। आँखों से कीमती कोई रत्न नहीं है।
अतः इससे बड़ा कोई दुसरा दान नहीं है। मरने के बाद जो हमारा नहीं होना, उसे दान देने में क्या हर्ज है?
चिता में जाएगी राख बन जाएगी, कब्र में जाएगी मिट्टी बन जाएगी,
नेत्रों का कर दो दान किसी की जिन्दगी गुलजार बन जाएगी।
नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं, जिसमे जीव निर्जीव हो कर भी दुसरे के काम आ सकता है। नेत्रदान मरके भी ज़िंदा रहने का अनमोल वरदान है।
