नेत्र सुरक्षा केन्द्र, भागलपुर द्वारा प्रदत्त सेवाएँ

मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों के लिए सुनहरा मौका !

आज के महंगाई के दौर में आँख में एक मामूली समस्या भी हमारे घर का बजट गड़बड़ा देती है. ऐसे में आँखों में मोतियाबिंद (Eye Cataracts) जैसी समस्या होने पर तो 10-25 हजार रूपये का खर्च हो जाता है.  इस लिए 


नेत्र समस्या का सर्वोत्तम ईलाज काफी सस्ते कीमत पर देने के लिए 'नेत्र सुरक्षा केन्द्र' की स्थापना भागलपुर में की गई है.   




'नेत्र सुरक्षा केन्द्र एवं गणेशा ऑप्टिकल्स (Netra Suraksha Kendra & Ganesha Opticals)' भागलपुर में आँखों की समस्या के निदान के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थाओं में एक है. हमारे यहाँ आखों का निःशुल्क जांच की जाती है और आवश्यकता पड़ने पर पॉवर वाले चश्में भी काफी कम कीमत पर दिए जाते हैं. 



इसके साथ ही नेत्र सुरक्षा केन्द्र में उपलब्द्ध सेवाएँ :-

  • मशीन द्वारा विदेशी लेंस के साथ मोतियाबिंद का ऑपरेशन.
  • मोतियाबिंद का ऑपरेशन फेको सर्जरी द्वारा.
  • रेटिना विभाग. 
  • कार्निया विभाग
  • जल बिंदु विभाग (काला मोतियाबिंद)
  • बच्चों के विभाग
  • पैथोलॉजी सेवा
  • कम (न्यून) दृष्टि विभाग
  • कृत्रिम नेत्र विभाग
  • अंशु नली (DCR) (DCT)
  • ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जांच
  • अन्य मेजर, माइनर, ऑपरेशन एवं उपचार के सेवाएँ. 









हमारी विशेषताएं :- 
  • लगातार विगत कई वर्षों से सफलतापूर्वक आपकी सेवा में नेत्र सुरक्षा केंद्र. 
  • नेत्र सुरक्षा केंद्र के संचालक श्री पप्पू कुमार शर्मा एवं उनके अनुभवी सहयोगी टीम के द्वारा अस्पताल की सारी समस्या से मुक्ति एवं आसानी से ट्रिप में गए सारे मरीजों का एक साथ कार्य. 
  • अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों के द्वारा अलग से सलाह परामर्श की सुविधा. 
  • नेत्र सुरक्षा केंद्र के संचालक श्री पप्पू कुमार शर्मा की देख रेख में अब तक हजारों से ज्यादा मोतियाबिंद से ग्रसित रोगियों का सफल ऑपरेशन करवाने का अनुभव.
  • नेत्र सुरक्षा केंद्र द्वारा अस्पताल में शुद्ध व शाकाहारी भोजन व ठहराने की व्यवस्था. 
  • नेत्र सुरक्षा केंद्र के द्वारा सभी रोगियों को विशेष देखभाल व सम्मान करना एवं बुजुर्ग रोगियों पर विशेष ध्यान देना.
  • आँखों की जांच की सुविधा व सभी प्रकार के चश्में बनवाने की व्यवस्था.

नेत्र रोगियों को अच्छी सेवा देने के लिए मान्यता प्राप्त संस्था के संचालक
Mr. Pappu Sharma 








मोतियाबिंद का ऑपरेशन लहान (नेपाल) करवाने की विशेष व्यवस्था

हमारे यहाँ मोतियाबिंद से पीड़ित रोगियों का ऑपरेशन करवाने की विशेष व्यवस्था भी की जाती है. जिसके तहत हम मोतियाबिंद से पीड़ित रोगी को नेपाल के लहान स्थित विश्वप्रसिद्ध आँख अस्पताल (Eye Clinic in Lahan, Nepal) में उनका चेकअप एवं चिकित्सकों के परामर्श के बाद अस्पताल में रोगी का ऑपरेशन बहुत ही कम खर्च में करवाते हैं. इसके साथ ही जाना आना, भोजन, ठहरने, जांच एवं ऑपरेशन की सभी सुविधाओं के साथ आँख कान की किसी भी प्रकार की बिमारी के ईलाज एवं ऑपरेशन के लिए 
आपकी सेवा में नेत्र सुरक्षा केंद्र

नेत्र रोग से पीड़ित व्यक्ति को किसी किस्म की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है. लहान से ईलाज करवाने के बाद हम अपने यहाँ उनकी आँखों की जांच भी निःशुल्क करते रहते हैं.

भागलपुर से लहान (नेपाल) जाने के लिए हम स्पेशल बस की सुविधा देते हैं. जिससे रोगी एवं उनके साथ एक सहयोगी बिना किसी परेशानी के भागलपुर से सीधे लहान, नेपाल जा कर वहां के विश्वप्रसिद्ध आँख अस्पताल में आँखों की समस्या का ईलाज करवाते हैं. 


 



 











Cataract Operation Facility :- 
  1. Secondary PC IOL (SICS)
  2. Phaco With PMMA (EC Edge)
  3. Phacoo With Foldable IOL
  4. Phaco With Foldable Hydrophobic IOL
  5. Phaco With Foldable Arysof IOL/CT sphere 
  6. Phaco With Foldable acrysof IOL (IQ/CT LUSIA)
  7. Phaco With IDIFF (Phaco with Foldable Hydrophilic mutifocal lens)
  8. Phaco With Foldable Hydrophobic Multifocal lens)    
क्या आप चाहते हैं कि जाने एवं आने की सुविधा, उत्तम भोजन की व्यवस्था एवं अस्पताल में व्यवहार कुशल व्यक्ति का साथ हो? तो फिर देर किस बात की? लहान जब मर्जी तब जाएँ. मगर रोगी का नाम आज ही फोन पर लिखवायें.

आँखों की निःशुल्क जांच एवं पॉवर वाले चश्में बनाने की सुविधा.

Free Free Free..
Completely Free Test Of Eyes in Bhagalpur
गणेशा ऑप्टिकल्स - यहाँ निःशुल्क आँखों की जांच की सुविधा है. यहाँ सभी प्रकार के धुप चश्में, काला चश्मा व पॉवर वाले चश्में बनाए जाते हैं. 
 






आँखों के किसी भी प्रकार के बीमारी के ईलाज और ऑपरेशन के लिए सम्पर्क करें. 








मोतियाबिंद क्या है? 
जब आँख के लेंस की पारदर्शिता हल्की या समाप्त होने लगती है, धुंधला दिखने लगता है, तब उसे मोतियाबिंद कहते हैं. इस रोग में आँखों की काली पुतलियों में सफ़ेद मोती जैसा बिंदु उत्पन्न होता है. जिससे व्यक्ति की आँखों की देखने की क्षमता कम हो जाती है. ज्यादातर यह रोग 40 वर्ष की आयु के बाद होता है. मोतियाबिंद बढ़ते उम्र, मधुमेह, विटामिन व प्रोटीन की कमी, संक्रमण, सूजन, जन्मजात या किसी चोट की वजह से भी हो सकता है.  


आँख अनमोल है, इसे बचाएं.

जाड़े गर्मी का नहीं करें इन्तजार !
सही समय पर कराएँ मोतियाबिंद का उपचार !!
मोतियाबिंद पक कर बह जाने से आँखों की रोशनी सदा के लिए चली जाती है. 
अतः समय रहते मोतियाबिंद का ऑपरेशन अवश्य करवा लें.

काला मोतिया आपको अंधा बना सकता है. यह आँखों का वह रोग जिसके कारण दृष्टि हमेशा के लिए खो सकती है.
आज ही काला मोतिया की जांच करवाइए. सौभाग्य से यदि काला मोतिया का जल्द पता चल जाता है तो आपकी आँखें ईलाज करवाने पर बच सकती है.
हमारे यहाँ आँखों का मोतियाबिंद का विशेष ऑपरेशन करवाने के लिए रोगी को लहान (नेपाल) में नेत्र रोग के उत्तम चिकित्सकों के यहाँ भेजने व रजिस्ट्रेशन करवाने की भी व्यवस्था है.



नेत्र सुरक्षा केन्द्र का एक ही सपना, अंधापन मुक्त राष्ट्र हो अपना.

यहाँ आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए आँखों का मुफ्त में ईलाज और ऑपरेशन किया जाता है.

नेत्र रोगियों को अच्छी सेवा देने पर सगरमाथा चौधरी आँखा अस्पताल लहान नेपाल के 37वां वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य पर नेत्र सुरक्षा केंद्र के संचालक श्री पप्पू शर्मा को मिला प्रशस्ति पत्र.  


नेत्र दान करें और कराएं, मृत्यु के बाद भी आपकी आँखें दो लोगों को जिन्दगी रोशन कर  सकती है। नेत्रदान को अपने परिवार की परम्परा बनायें। आँखों से कीमती कोई रत्न नहीं है। 
अतः इससे बड़ा कोई दुसरा दान नहीं है। मरने के बाद जो हमारा नहीं होना, उसे दान देने में क्या हर्ज है? 

चिता में जाएगी राख बन जाएगी, कब्र में जाएगी मिट्टी बन जाएगी, 
नेत्रों का कर दो दान किसी की जिन्दगी गुलजार बन जाएगी।

नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं, जिसमे जीव निर्जीव हो कर भी दुसरे के काम आ सकता है। नेत्रदान मरके भी ज़िंदा रहने का अनमोल वरदान है।



 
 
हमारा पता जानने के लिये यहाँ क्लिक करें।